सिमडेगा, सितम्बर 22 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। अखिल भारतीय खडिया महाडोकलो जिला समिति की बैठक 24 सितम्बर को दिन के 11:30 बजे से होगी। समिति के अध्यक्ष पी कुलकांत केरकेटटा और सचिव अलफोंस डुंगडुंग ने संयुक्त रुप से बताया कि महाडोकलो समिति, परगना सोहोर एवं उनके समिति के सदस्यों को उपस्थित रहने का आग्रह किया है। बैठक में युथ सम्मेलन के साथ साथ पेशा कानून पर भी चर्चा की जाएगी। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...