हजारीबाग, अप्रैल 27 -- चरही, प्रतिनिधि। बीते शुक्रवार को चरही घटो मार्ग के 42 मोड़ के समीप एक खड़े हाईवा वाहन में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार यह घटना दोपहर 2 बजे की है। राहगीरों की मदद से वाहन मालिक 42 के रहने वाले सत्येंद्र चौहान, पिता स्वर्गीय श्याम गति नोनिया को जानकारी दी गयी। आसपास कि ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा रहा था। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दिया। मौके पर दमकल विभाग ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसकी सूचना वाहन मालिक ने स्थानीय पुलिस को भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...