मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- बोचहां। मुजफ्फरपुर-दरभंगा ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर स्थित शर्फुद्दीनपुर चौक के समीप ढाबे के सामने खड़े वाहन से बाइक टकरा गई। इसमें गायघाट थाना क्षेत्र के बखरी केशो के वार्ड पांच निवासी अमरजीत कुमार (45) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मेडिकल पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दरभंगा से शर्फुद्दीनपुर की ओर बाइक सवार युवक तेज गति से जा रहा था। इसी दौरान ढाबे के सामने खड़े वाहन से टकरा गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक जब्त कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...