चम्पावत, मई 22 -- चम्पावत। चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में चल्थी के निकट एक कार सड़क किनारे खड़े बोलरो वाहन से टकरा गई। हादसे में कार चालक चोटिल हो गया। जिसे उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। चल्थी चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल ने बताया कि कार संख्या यूके 05 टीए 3444 टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही थी। चल्थी के समीप कार अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे खड़े बोलेरो वाहन संख्या यूके 04 जेड 4125 से जा टकराई। दुर्घटना में कार चालक पिथौरागढ़ वडडा निवासी 35 वर्षीय अजीत गिरी पुत्र प्रताप गिरी चोटिल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...