लातेहार, नवम्बर 14 -- बेतला प्रतिनिधि। बरवाडीह थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध कुटमू चौक में खड़े लक्ष्मी प्रसाद के ट्रैक्टर से बीती रात सक्रिय अज्ञात चोरों ने एक्साइड बैटरी और नरेश प्रसाद के मालवाहक पिक अप वैन से 15 लीटर डीजल की चोरी कर ली। वहीं उस गांव के दलु सिंह के घर के ढाबे में खड़ी साईकल की अज्ञात चोर चोरी कर चंपत हो गए। इस संबंध में वाहन मालिकों ने बताया कि वे बीते गुरुवार की रात घर के सामने पूर्व की तरह अपने वाहनों को खड़ी कर सो गए थे। शुक्रवार को जब वे वाहनों को नियमित रूप से चालू करने गए तो ट्रैक्टर से बैटरी तथा पिक अप वैन की टंकी में डीजल गायब देख सन्न रह गए। उसी तरह दलु सिंह ने भी अपने घर के ढाबे में खड़ी साईकल की अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए जाने की बात बताई। इस संबंध में सभी भुक्तभोगियों ने घटना की सूचना बरवाडीह पुलिस को दे दिए...