फतेहपुर, अप्रैल 24 -- औंग। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर बुधवार सुबह थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव के पास ओवरब्रिज पर खड़ी डीसीएम में रोडवेज बस टकरा गई। हादसे में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार 35 यात्रियों में से आठ लोग घायल हुए। जिनमें से बस चालक और कंडक्टर की हालत गंभीर है। दोनों को एक निजी कार से पीएचसी गोपालगंज भेजा गया। जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। कानपुर से करीब 35 यात्रियों को लेकर बस फतेहपुर जा रही थी। अभयपुर के पास ओवरब्रिज के ऊपर खराब डीसीएम बिना किसी बैरिकेड के खड़ी थी। रोडवेज बस जैसे ही ओवरब्रिज पर पहुंची, डीसीएम से टकरा गई। यात्रियों का कहना है कि ऐसा लगा कि डीसीएम आगे चल रही है। बस चालक विमल अग्निहोत्री और परिचालक प्रवीण शुक्ला टक्कर लगने पर सिर स्टेयरिंग में टकरा गया जिससे दोनों को गंभ...