फतेहपुर, नवम्बर 11 -- हसवा। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर थरियांव थाना के सुधवा ओवरब्रिज के पास मंगलवार तड़के लोहे के एंगल लदा ट्रेलर सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसा। जोरदार टक्कर से ट्रेलर चालक धर्मेंद्र सिंह निवासी नगला तवदार, थाना मोहम्मदाबाद, जिला फर्रुखाबाद की मौके पर ही मौत हो गई। सुधवा ओवरब्रिज के किनारे तकनीकी खराबी आने के कारण कोयला लदा डंपर खड़ा था। सुबह करीब साढ़े तीन बजे गुजर रहा ट्रेलर अचानक डंपर से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि उसमें लदे लोहे के एंगल आगे खिसक कर चालक की तरफ आ गए और उसका शरीर केबिन में बुरी तरह फंस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर हसवा चौकी प्रभारी अरुण कुमार मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। केबिन काटकर शव को निकाला गया। उधर हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। एसएसआई दिनेश सिंह ने बताया...