लखनऊ, अप्रैल 13 -- शहीद पथ पर रविवार सुबह खड़े डंपर में पीछे से आ रहा ट्रक टकरा गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर हरदौल (45) की मौत हो गई। वहीं, बेटा बाल-बाल बच गया। हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर निवासी हरदौल (45) ट्रक पर महोबा से बहराइच गिट्टी लादकर जा रहे थे। साथ में उनका बेटा आदर्श भी था। रविवार सुबह वह पीजीआई स्थित शहीद सर्विस लेन पर पहुंचे तभी वहां डंपर से ट्रक टकरा गया। टक्कर से ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हरदौल केबिन में ही फंस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। अग्निशमन कर्मियों ने कटर से केबिन की बॉडी काटकर हरदौल को बाहर निकालकर अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...