रायबरेली, नवम्बर 6 -- रायबरेली। मिल एरिया थाना क्षेत्र में रायबरेली-महाराजगंज रोड पर बुधवार की रात एक बाइक सवार सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर से भिड़ गया । घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । आसपास के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया । जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । चिकित्सक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है । मिल एरिया थाना क्षेत्र में रायबरेली-महाराजगंज रोड पर बुधवार की रात एक बाइक सवार महाराजगंज की ओर जा रहा था । तभी शारदा नहर पुल के पास विपरीत दिशा से आए किसी वाहन की लाइट से आंखों की चकाचौंध से सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर से बाइक सवार भिड़ गया । घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । रोड से गुजरे लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया । जहां जिला अस्पताल में...