बदायूं, जनवरी 25 -- सैदपुर। सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में तेज रफ्तार कंटेनर की भयानक टक्कर में कंटेनर चालक की मौत हो गई, जबकि उसका क्लीनर घायल हो गया। घायल क्लीनर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना जबरदस्त था कि कंटेनर की बॉडी काटकर चालक का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा वजीरगंज थाना क्षेत्र के एमएफ हाईवे स्थित कर्रगांव गांव के पास हुआ। थाना क्षेत्र के नौली भटानी गांव के रहने वाले गोवर्धन 24 वर्ष पुत्र कृष्ण वीर, मुरादाबाद का कट ट्रांसपोर्टर का कंटेनर चलाता था और वह सामान लोड कर कहीं जा रहा था। रात करीब 2:00 बजे कर्रगांव के पास कंटेनर सड़क किनारे बीयर खल से लदे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में टकरा गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि कंटेनर चालक गोवर्धन...