मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- बंदरा। पीयर थाना क्षेत्र के जरंगी में मंगलवार देर शाम पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक में बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें बोचहां थाने की मैदापुर पंचायत के हुसैनपुर निवासी नागेंद्र सहनी का पुत्र राजकुमार सहनी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे शहर ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक बड़गांव की तरफ से तेज गति से बाइक लेकर आ रहा था। इसी दौरान खड़े ट्रक में ठोकर मार दी। बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पीयर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...