गौरीगंज, जनवरी 25 -- भादर। रामगंज थाना क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित त्रिसुंडी गांव में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के पास शनिवार की रात लगभग 12 बजे सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार डंपर अनियत्रित होकर जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में डंपर चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक के शव को गाड़ी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक सुलतानपुर से प्रतापगढ़ की ओर जा रहा डंपर त्रिसुंडी गांव के पास हाइवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। वहीं डंपर चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। वहीं दुर्घटना के बाद सड़क किनारे खड़ी ट्रक का चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला। घटना की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रामगंज कृष्ण ...