श्रावस्ती, दिसम्बर 14 -- श्रावस्ती। बहराइच जा रहा एक बाइक सवार युवक खड़े ट्रक से टकराकर गंभीररूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना क्षेत्र सोनवा के गुजरवारा गांव निवासी सौरभ कुमार वर्मा (30) रविवार को बाइक से बहराइच जा रहा था। इस दौरान मोहरनिया गांव के पास भिनगा बहराइच मार्ग पर धर्मकांटा पर तौल कराने के लिए खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गया। इससे युवक गंभीररूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे पीआरवी जवानों ने घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पाल भिनगा में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...