देवरिया, सितम्बर 21 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के खरोह के समीप अनियंत्रित स्कूटी सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे स्कूटी सवार युवती घायल हो गई। उपचार के लिए उसे सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। देवरिया शहर के सोमनाथ मंदिर निवासी लक्ष्मी (30) पुत्री रामभवन रविवार सुबह गोरखपुर की तरफ से स्कूटी से आ रही थी। गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर खरोह के समीप स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गईं। घायल स्कूटी सवार देर तक सड़क पर पड़ी रही। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से घायल युवती को सीएचसी भेजा। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने युवती को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...