गाजीपुर, मई 10 -- गाजीपुर (मरदह)। तेज रफ्तार ट्रेलर ने बालू लदे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। मौके पर एक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के तीन सौ एक किमी पर मरदह थाना के सेवठा गांव के पास बालू लदी खड़ी ट्रक में बिहार के तरफ से आ रही ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर में ट्रेलर सवार सह चालक सचिन यादव निवासी अहीरौला थाना गोला जिला गोरखपुर की मौत हो गयी। चालक अरुण सिह ग्राम कुआ थाना बेलघाट जिला गोरखपुर घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...