महाराजगंज, दिसम्बर 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज शहर के फरेंदा रोड पर शनिवार भोर में करीब 4 बजे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चालक जिला सिद्धार्थनगर निवासी उमेश तथा परिचालकजिला कुशीनगर निवासी नागेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस जिला अस्पताल में मरीज लाने जा रही थी, जबकि ट्रक चालक वाहन सड़क किनारे खड़ा कर किसी कार्य में लगा था। इसी दौरान हादसा हो गया। सदर कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। पुलि...