बरेली, जनवरी 19 -- शाही। रविवार की देर रात धनेटा की तरफ से शीशगढ़ की तरफ बाइक से जा रहा मडवा वंशीपुर निवासी सर्वेश कुमार की बाइक जुन्हाई के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई। टककर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक सवार सर्वेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल को अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजन अस्पताल पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...