मुजफ्फर नगर, मई 26 -- गागलहेड़ी कस्बे में मुजफ्फरनगर रोड पर पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हैं। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार रविवार को मुजफ्फरनगर रोड पर पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक खड़ा था। रात करीब 11 बजे मुजफ्फरनगर की ओर से तेज गति से आई कार ट्रक में घुस गई। हादसे में कार सवार 42 वर्षीय मनोज पुत्र सुखबीर निवासी टीकरी थाना दोघट बागपत समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल अंकुर पुत्र सतेंद्र, ललित शर्मा पुत्र घनश्याम, धर्मेंद्र पुत्र शेर सिंह व मोहन पुत्र ननकी निवासी साहटू थाना शाहपुर म...