लखनऊ, फरवरी 11 -- मोहनलालगंज में मंगलवार को खड़े ट्रक में बाइक सवार मजदूर घुस गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्नाव के मवई निवासी मजदूर मुकेश (30) गोपालखेड़ा में एक कंपनी में ठेकेदार के पास रहकर काम करता था। मंगलवार दोपहर में मुकेश अपने साथी की बाइक लेकर किसी काम से कहीं जा रहा था। वह हरकंशगढ़ी के पास पहुंचा ही था तभी वह सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गया। टक्कर से मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मुकेश को सीएचसी मोहनलालगंज भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता बाबूलाल की तीन माह पहले कैंसर से मौत हो चुकी है। परिवार में मां धन्नोदेवी व दो भाई सुरेश व हरिकेश हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...