गोरखपुर, फरवरी 8 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा क्षेत्र के गोरखपुर-खजनी मार्ग पर खड़ा टैंक से चोरों ने 200 लीटर डीजल चोरी कर फरार हो गए। कंपनी के शाखा प्रबंधक के तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है। बीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के टैक में डीजल भराकर गोरखपुर के खजनी रोड के लिए भेजा गया था। अनलोडिंग का कार्य होने के बाद टैंक खजनी रोड कार्यालय के पास खड़ा था। उसमें से चोरों ने 200 लीटर डीजल चोरी कर फरार हो गए थे। चालक द्वारा टैंक का ढक्कन खुले होने की आशंका जाहिर की। देखा कि डीजल चोरी हो चुका है। इसकी जानकारी चालक द्वारा कंपनी को दी गई। कंपनी के शाखा प्रबंधक रुस्तम अली की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...