गाजीपुर, दिसम्बर 12 -- दुल्लहपुर। बहलोलपुर चौकी क्षेत्र के हरदासपुर कला गांव ब्रह्म स्थान के पास खड़ी बाइक में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बाइक जल गई। जानकारी के अनुसार हरदासपुर कला गांव निवासी हिमांशु सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह जो मऊ रहकर काम करते हैं। शुक्रवार की शाम चार बजे मऊ से तेल भरवाकर घर आने के बाद ब्रह्मस्थान स्थित भट्ठा के पास रास्ते के किनारे बाइक खड़ी कर कुछ दूरी पर गेहूं के खेत में सिंचाई करने चले गए। आधे घंटे बाद अचानक बाइक से आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। जब तक हिमांशु सिंह बाइक के पास पहुंचते उसके पहले बाइक जल चुकी थी। हिमांशु सिंह ने पुलिस से शिकायत की है। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...