देवघर, दिसम्बर 1 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के देवघर कॉलेज गेट के सामने दुकान के पास खड़ी एक बाइक में अनियंत्रित कार चालक धक्का मारकर फरार हो गया। मामले की जानकारी गाड़ी मालिक पंकज कुमार को होते ही कार ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला। घटनास्थल के बगल में एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटनाक्रम कैद हो गई है। उससे गाड़ी का पंजीयन संख्या लेकर वह नगर थाना पहुंचा। कार चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...