बिजनौर, अक्टूबर 13 -- मंडावर रोड पर एक होटल के बाहर खड़ी बाइक में अचानक आग लग जाने से बाइक धू-धूकर जल उठी। लोगों ने बाइक में लगी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बाइक जलकर खाक हो गई। मोहल्ला मलकान निवासी आरिफ पुत्र अब्दुल अज़ीज़ मंडावर रोड पर एक खाने के होटल पर काम करता है। सोमवार की दोपहर उसने अपनी पल्सर बाइक होटल के सामने खड़ी की और अंदर चला गया। थोड़ी देर बाद ही बाइक से धुआं निकलने लगा और बाइक में से आग की लपटे निकलने लगी। लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बाइक जलकर खाक हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...