कुशीनगर, अक्टूबर 14 -- सेवरही, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र में तमकुहीरोड-मेन रोड स्थित लाइफ लाइन स्कूल के सामने सड़क के बगल में खड़ी बस में बाइकसवार दो युवक भिड़ गए। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आस-पास के लोगों ने आनन फानन में सेवरही सीएचसी भेजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जनपद मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बीती रात बाइक से तमकुहीरोड से तमकुहीराज जाते समय वार्ड नंबर-4 निवासी अजय रौनियार उर्फ गोलू पुत्र स्व. पारस रौनियार उम्र लगभग 25 वर्ष और वार्ड नंबर-5 निवासी किशन रौनियार पुत्र सीताराम रौनियार उम्र लगभग 22 वर्ष का सेवरही लाइफ लाइन स्कूल के सामने सड़क के किनारे कड़ी बस में टक्कर हो गई। इसके चलते दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें अजय उर्फ गोलू की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। मौके पर ही उस...