फिरोजाबाद, अप्रैल 15 -- थाना मटसेना क्षेत्र में विद्युत चिंगारी से खेत में खड़ी फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से आग को बुझाया। बाद में फायर कर्मियों ने पहुंचकर पूरी तरह आग पर काबू पाया। बालचंद पुर निवासी घनश्याम पुत्र महावीर उसके भाई पुरुषोत्तम तथा राजेंद्र पुत्र रघुवीर की गेहूं की खड़ी फसल में सोमवार को आग लग गई। देखते ही देखते तीनो की 20 बीघा फसल जलकर खाक हो गई। आग लगते ही गांव के लोग एकत्रित हो गए। खेत स्वामी भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने अपने प्रयासों से आग पर काबू पाया। बाद में मौके पर पहुंची दो दमकलों ने सुलगती आग को बुझाया। आग लगने का कारण विद्युत चिंगारी बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के प्रति रोष व्यक्त किया है। उनका कहना है खेत में विद्युत पोल के जंपर ढीले हैं तथा इसकी चिंगारी से फसल में आग लग गई। ...