श्रावस्ती, अक्टूबर 4 -- रतनापुर, संवाददाता। विद्यालय जा रही शिक्षिका की कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़ी पिकप टकरा गई। हादसे में एक शिक्षिका गंभीररूप से घायल हो गई जबकि दो शिक्षिकाएं बाल बाल बच गई। घायल शिक्षिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के महरू मुर्तिहा प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक शिक्षिका दीपाली विश्नोई शनिवार सुबह कार से विद्यालय जा रही थी। उनके साथ शिक्षामित्र पुष्पा देवी व प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र सुनीता भी कार में सवार थी। कार दीपाली चला रही थीं। इस दौरान सोनवा थाना क्षेत्र के बहराइच मल्हीपुर मार्ग पर चिचड़ी चौराहे के पास कार अचानक बेकाबू हो गई और सुंदरलाल के घर के सामने खड़ी पिकप से जा टकराई। इससे कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं शिक्षामित्र सुनीता गं...