बागपत, अगस्त 10 -- कस्बे में ब्रहमचारी बाबा बतोले की खडी तपस्या पूर्ण होने पर भंडारा हुआ। इसमें भक्तों ने आशीर्वाद लेकर प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया। कस्बे के रामपुर मौहल्ले में ब्रहमचारी बाबा बतोले ने पूरे श्रावण मास खडी तपस्या कर शिव की आराधना की। नियमित रूप से रोजाना शाम को शिव के भजनों पर भक्तों ने भक्ति ज्ञान प्राप्त किया। शनिवार को श्रावण मास पूर्ण होने पर तपस्या भी पूर्ण हो गई। रामगोपाल शर्मा, पुनीत शर्मा, चन्द्रदत्त शर्मा, अशोक शर्मा, अखिलेश शास्त्री, लोकेन्द्र धामा, रविन्द्र बाबूजी, विष्णुदत्त आदि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...