गौरीगंज, अप्रैल 29 -- अमेठी। अमेठी बाईपास पर खड़े डंपर से एक कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। जिससे कार चालक घायल हो गया। सीएचसी ले जाने पर हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मंगलवार की दोपहर चिलबिला प्रतापगढ़ निवासी 20 वर्षीय गगन दुर्विजय कार से कहीं जा रहा था। जब वह अमेठी के बाईपास पर पहुंचा तब कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पहले से खड़े डंपर से टकरा गई। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और गगन गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने घायल को सीएचसी अमेठी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां से उसे एम्स रायबरेली रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...