कोडरमा, मई 10 -- मरकच्चो निज प्रतिनिधि। नवलशाही थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित मारुती चौक के समीप खड़ी ट्रक से टकराने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान मरकच्चो थाना क्षेत्र के बरवाडीह निवासी 32वर्षीय संतोष राम के रूप में की गयी है। घटना गुरुवार देर रात की है। जानकारी अनुसार संतोष बाइक से डोमचांच स्थित अपने रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान मारुती चौक के समीप पहुंचते हीं सड़क पर खड़ी खराब ट्रक से जा टकराया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी अनुसार उक्त ट्रक का तेल खत्म होने के बाद एयर ले लिए था। ट्रक का कोई भी लाइट नहीं जल रहा था,जिससे बाइक जाकर उक्त खड़े ट्रक से टकरा गया। स्थानीय लोगों ने घायल संतोष को सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हज...