गौरीगंज, फरवरी 15 -- बाजार शुकुल। ग्वालियर से गोरखपुर जा रही यात्री बस सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। घटना के बाद बस में आग लग गई। यह घटना अमेठी जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 59.4 पर हुई। घायल सभी 8 लोगों को इलाज के लिए सीएचसी बाजार शुकुल ले जाया गया। जहां बस ड्राइवर समेत तीन को रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ग्वालियर से आ रही वोल्वो बस सुबह लगभग साढ़े छह बजे सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। जिससे बस में सवार ड्राइवर सहित 8 यात्री घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज रही कि घटना के बाद बस में आग लग गई। गनीमत रही कि बस के आग का गोला बनने के पहले पुलिस द्वारा सभी घायलों को निकाल लिया गया। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ...