मेरठ, अक्टूबर 30 -- गंगानगर थाना क्षेत्र के बक्सर निवासी युवक गांव पचपेड़ा में शादी समारोह में शामिल होने अपनी कार से गया था। कार को सड़क किनारे खड़ा कर वह बैंकट हॉल में जा रहा था तभी कार में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची और आग बुझाई, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। गंगानगर थाना क्षेत्र के बक्सर निवासी सुबोध मेडिकल स्टोर चलाता है। बुधवार को भावनपुर थाने के गांव पचपेड़ा निवासी इरशाद की दो बेटियों की इंचौली थाना के गांव खरदौनी से बारात आई थी। मेडिकल स्टोर संचालक सुबोध भी अपनी कार से पहुंचा था। बताया कि दोपहर लगभग सवा दो बजे वह कार को सड़क किनारे खड़ा कर बैंकट हॉल में जा रहा था तभी अचानक कार से धुंआ निकलना शुरु हो गया। आसपास के लोग शोर मचाते हुए कार की ओर दौड़े। वह भी अपनी कार ...