रुद्रपुर, मई 31 -- रुद्रपुर। किच्छा रोड स्थित पुराने जिला अस्पताल के पास मैदान में शनिवार को खड़ी कार से मोबाइल और कार की बैट्री चोरी हो गई। रम्पुरा निवासी बॉबी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पुराने जिला अस्पताल में पास ही उनका घर है। अस्पताल के पास खाली मैदान में वह अपनी कार खड़ी करते हैं। शनिवार दोपहर जब वह कार के पास गए और देखा कि कार में रखा एक मोबाइल और कार की बैट्री चोरी हो गई है। रम्पुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...