गोंडा, जुलाई 16 -- अलावल देवरिया। कोतवाली देहात क्षेत्र के सालपुर चौकी अन्तर्गत गोंडा उतरौला मार्ग पर बुधवार को खड़ी कार को डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी। गाड़ी के पास खड़े दो लोग बाल-बाल बच गए। कार सवारों ने सालपुर चौकी पर शिकायत की है । गोंडा शहर निवासी मोहम्मद असलम व्यवसाय की दृष्टि से बुधवार को धानेपुर से वापस गोंडा जा रहे थे। रास्ते में सालपुर में एक दुकानदार से मिलने के लिए गाड़ी किनारे लगाकर उतरते ही रहे थे , इसी बीच एक डीसीएम ने पीछे से आकर कार में टक्कर मार दी जिससे कार का पीछे का हिस्सा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...