शाहजहांपुर, अगस्त 19 -- हाईवे पर खड़ी कार मे पीछे से सवारियों से भरा टैंपो टकरा गया। हादसे में टैंपो चालक सहित 8 सवारियां घायल हो गई। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टर ने चालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बंथरा गांव के सर्वेश कुमार ने बताया कि वह अन्य सवारियों के साथ टैंपो से तिलहर जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर कपसेड़ा गांव में स्थित पेट्रोल पंप के पास एक कार खड़ी हुई जिससे उनका टैंपो टकरा गया। टक्कर लगने पर टेंपो सवार बाबूपुर नगरिया की संतोष कुमारी, उनके पति गिरधारी लाल, माधुरी, रमापुर उत्तरी के बाबूराम, कपसेड़ा के दीनदयाल, टैंपो चालक गांव बाजपुर कुमिरखा बारिद, अमनपुर गौटिया के अजय कुमार व उसकी पत्नी पूजा घायल हो गए। उधर कार चालक कार लेकर चला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...