कोडरमा, फरवरी 3 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। कोडरमा तिलैया थाना क्षेत्र के चरकी पहरी रोड स्थित एचपी गैस गोदाम के निकट सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान तिलैया बस्ती निवासी डोमन यादव के 25 वर्षीय पुत्र विकास यादव के रूप में हुई। जानकारी मृतक अपने दो अन्य साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार चरकीपहरी से तिलैया लौट रहे थे। इसी क्रम में एचपी गोदाम के पास खड़ी एक ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी। घटना में शामिल दो अन्य युवकों को एक निजी क्लिनिक ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेज दिया गया। इधर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...