औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- देव थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 30 लीटर महुआ शराब बरामद की है। यह कार्रवाई कंचनपुर जाने वाली सड़क पर खड़िया गांव के समीप की गई। थाना प्रभारी नीतू कुमारी ने बताया कि पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार शराब लेकर कंचनपुर रोड से देव की ओर आ रहा था। पुलिस को देखकर वह मोटरसाइकिल और शराब छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 30 लीटर महुआ शराब और मोटरसाइकिल जब्त कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...