पिथौरागढ़, नवम्बर 20 -- पिथौरागढ़। देवलथल के पुराने जीआईसी के पास खड़िया खनन से बने गड्ढे करीब दस साल बाद भी न भरने से लोगों में रोष है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार ने कहा कि गड्ढे से तहसील प्रशासन सिर्फ सौ मीटर की दूरी पर है। इस गड्ढे से 2014 में आवासीय भवनों को काफी नुकसान हुआ था। जिसके बाद खनन कार्य बंद हुआ था। कहा कि वर्तमान में भी गड्ढे में पानी भरा हुआ है। इससे कभी हो कोई दुर्घटना हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...