गढ़वा, जून 19 -- भवनाथपुर। प्रखंड के अरसली पंचायत अंतर्गत खड़ार टोला में लगातार हो रही बारिश के कारण बुधवार को महिंद्र भुइयां का कच्चा मकान अचानक गिर गया। घटना के समय महिंद्र अपने परिवार के साथ घर में मौजूद थे। घटना में सभी बाल बाल बच गए। बुधवार को क्षेत्र में हो रही झमाझम बारिश से मिट्टी कमजोर हो गई थी। उससे घर की दीवारें दरकने लगी और मकान पूरी तरह से गिर गया। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सहायता की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि महिंद्र को सरकार की आपदा राहत योजना के तहत तत्काल आर्थिक मदद और अस्थायी आवास की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि वह और उसका परिवार सुरक्षित रह सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...