सासाराम, मई 8 -- करगहर, एक संवाददाता। शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज खड़ारी का परीक्षा केंद्र भभुआ करने के दौरान सड़क दुर्घटना में एक परीक्षार्थी की हुई मौत से आक्रोशित छात्रों में बुधवार की देर शाम सासाराम-चौसा पथ पर आगजनी कर यातायात बाधित कर दिया। घंटों लगे जाम में यात्री व वाहन कर्मी भूखे प्यासे फंसे रहे। इस दौरान सड़क के दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। आक्रोशित छात्र अपनी मांगों के समर्थन में कॉलेज प्रबंधन और यूनिवर्सिटी के कुलपति के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे। लगभग छह घंटे तक सड़क जाम रहा। इस दौरान पुलिस को हल्की लाठी चार्ज किया गया। जिसमें कुछ छात्र जख्मी भी हुए हैं। छात्रों ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज में सभी सेमेस्टर की परीक्षाएं परिसर में ही आयोजित की जाती थी। लेकिन इस वर्ष प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा केंद्र भभुआ म...