बांका, जुलाई 14 -- बाराहाट निज प्रतिनिधि एस डीएम के निर्देश पर बाराहाट के प्रशासन ने खडहारा चौक पर कबाड़ी के दुकान लगाकर मुख्य मार्ग को अतिक्रमण कर लिया गया था। इसकी खबर हिन्दुस्तान अखबार में प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था। बाराहाट अंचल अधिकारी ने सभी अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह के अंदर सरकारी जमीन से काबाडी की दुकान को हटाने का निर्देश दिया गया था। लेकिन सावन मास में कांवरिया की सुविधा के लिए प्रशासनिक स्तर पर जहां एक तरफ तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।वहीं कुछ अतिक्रमणकारी अभी भी सरकारी जमीन को खाली नहीं करके रास्ते को सकरा कर रहे हैं। कई बार ऐसे लोगों को खास तौर पर खडहरा चौक पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए नोटिस भी दिया था। रविवार को आखिरकार प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर के माध्यम से सभी अत...