जमशेदपुर, जुलाई 26 -- जमशेदपुर। खड़गपुर लोकल ट्रेन लेट चलने से यात्री परेशान हैं। इससे गुरुवार को एक यात्री ने टाटानगर स्टेशन पुस्तिका में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, झारखंड रेल यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इतवारी-टाटानगर पैसेंजर के लेट चलने का मुद्दा उठाया है। बताया गया कि इतवारी पैसेंजर एक्सप्रेस बना दिया गया। इससे यात्रियों पर किराये का बोझ बढ़ गया, लेकिन ट्रेन के ठहराव में कमी नहीं हुई व न एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह समय से चलाने पर ध्यान दिया जाता है। इससे इतवारी लगातार लेट टाटानगर पहुंच रही है। हालांकि, टाटानगर से खुलने के बाद भी ट्रेन के अक्सर लेट होने की सूचना है। टाटानगर में बड़बिल, बिलासपुर, बरकाकाना व अन्य लोकल ट्रेनें भी लगभग लेट चलती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...