सीतामढ़ी, जनवरी 15 -- बोखड़ा। एक ओर जहां पंचायतों में सरकारी योजनाओं की जांच से संबंधित जनप्रतिनिधि इसके बचाव का उपाय ढूंढते हैं, तो दूसरी ओर प्रखंड के एक ऐसा पंचायत जहां के जनप्रतिनिधि अपने ही द्वारा कराए गए कराए गए योजनाओं की जांच कराने की मांग अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी से किया है। प्रखंड के खड़का बसंत दक्षिणी पंचायत के मुखिया जितेन्द्र झा ने अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार से उनके कार्यालय कक्ष में मिलकर एक आवेदन देते हुए खुद के पंचायत में सभी योजनाओं की जांच अपने स्तर से कराने की मांग किया है।मुखिया ने मनरेगा के तहत प्रखंड प्रमुख, पंचायत समिति या फिर पंचायत में खुद के स्तर से जो भी कार्य किए गए हैं, उसकी जांच की मांग की है।मुखिया ने अनुमंडल पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में 15 वीं एवं षष्टम राज्य वित्त योजनाओं की भी जांच की मांग की है। बताया है,...