सुल्तानपुर, दिसम्बर 12 -- कादीपुर, संवाददाता। खड़ंजा विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर छह लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के बिजेथुआ राजापुर निवासी अंकुर द्विवेदी का आरोप है कि उनके विपक्ष के लोग चार माह पूर्व प्रधान के माध्यम से लगवाए गए खड़ंजे को उखाड़ कर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे थे। मना करने पर गाली गलौज देते हुए घर में घुसकर मारा पीटा। जिससे उन्हें चोटें आई हैं । उधर शशांक द्विवेदी का आरोप है कि विपक्षी ने अवैध तरीके से धोखाधड़ी करके सुलहनामा करते हुए जबरदस्ती उनकी जमीन पर रास्ता निकाल लिए हैं। आपत्ति करने पर उन्हें एवं परिवार वालों को गाली गलौज देते हुए जान से करने की धमकी दे रहे हैं। अंकुर द्विवेदी की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही शशांक द्विवेदी, सौरभ, शिवा, ...