सीतापुर, मई 16 -- मिश्रिख। कोतवाली क्षेत्र के मडारी गांव में खडन्जा खोदकर रास्ते में दीवार बनाने का मामला सामने आया है। कोतवाली में दी गयी तहरीर के मुताबिक गाव निवासी श्रीराम पुत्र कन्हई व संजय पुत्र रामखेलावन द्वारा मुख्य मार्ग का खडन्जा उखाड़ कर अपनी दीवार बना ली है। जिससे गाव वासियों का निकलने का रास्ता बन्द हो गया है। ग्रामीण सुरेश, सुन्दर आदि ने 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस ने काम बन्द करा दिया। फिर रात में दीवार बना दी। कोतवाल अरविंद सिंह ने बताया कि मामला सज्ञान में है। कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...