देहरादून, अक्टूबर 31 -- श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में कार्तिक मास की खट्टा नवमी की पावन तिथि को क्षेत्र की परिक्रमा भजन कीर्तन के साथ की गई। शुक्रवार को भोर तारों की छांव में सभी श्रद्धालु मंदिर में एकत्र हुए जहां प्रभु की पूजा अर्चना कर कार्तिक महत्तम कथा को श्रवण किया गया। सुंदर पालकी में श्री लड्डू गोपाल संग शालिग्राम जी के संग मां तुलसा जी को विराजमान किया गया। आतिशबाजी के साथ भजन कीर्तन करते हुए परिक्रमा मंदिर से प्रारंभ होकर श्री झंडे जी साहब, श्री राधे कृष्ण मंदिर, भंडारी चौक, तिलक रोड सांई मंदिर, मां शाकुंभरी देवी मंदिर, श्री रामलीला बाजार, श्री हनुमान जी मंदिर, मां काली का मंदिर, राजा रोड, बाबूगंज, लक्खी बाग, पुलिस चौकी, आढ़त बाजार, गुरुद्वारा सिंह सभा से पुन: मंदिर पहुंची। भजन कीर्तन के साथ श्रद्धालुओं ने नृत्य किया। खट्टा नवम...