रुद्रपुर, नवम्बर 8 -- गदरपुर। राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर शनिवार को ग्राम सभा खटोला में हर्षोल्लास के साथ विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर टाटा मोटर्स के सौजन्य से इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट (आईएसडी) द्वारा सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियां आयोजित की गईं। बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए रैम्प वॉक और पोषण किट वितरण कार्यक्रम रखा गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और कुपोषित बच्चों को सॉइल हेल्थ कार्ड भी वितरित किए गए। अध्यक्षता ग्राम प्रधान पूजा रानी ने की। कार्यक्रम में खड़क सिंह कार्की, पूर्व ग्राम प्रधान मुकेश राणा, बिंदुवासिनी, शिवानी, रविंद्र वर्मा, सर्वजीत कौर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...