रुद्रपुर, जुलाई 6 -- खटीमा। सालबोझी क्षेत्र में लगभग 60 वर्ष पुराने अतिक्रमण से मुक्त कराई गई वन भूमि पर पौधरोपण कार्य रविवार को भी जारी रहा। आम, जामुन, आंवला, नीम, अशोक के पौधे लगाए गए। वन दरोगा धन सिंह अधिकारी ने बताया कि पेड़ों की सुरक्षा के लिए कई हेक्टेयर भूमि की तारबाड़ भी की गई है। इस दौरान वन दरोगा सहित स्टाफ उपस्थित रहा। स्थानीय जन प्रतिनिधियों की सहभागिता से क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य वन क्षेत्र की जैव विविधता को पुनर्स्थापित करना एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...