रुद्रपुर, जून 21 -- खटीमा। त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। खटीमा ब्लॉक में प्रथम चरण में दस जुलाई को मतदान होगा और 19 जुलाई को मतगणना की जाएगी। खटीमा में 6 जिला पंचायत, 40 बीडीसी, 59 ग्राम पंचायतों और पंचायतों के वार्ड सदस्यों का चुनाव होगा। पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही गांव की सरकार बनाने के लिए जहां प्रत्याशियों ने कमर कस ली है, वहीं मतदाता भी हर प्रत्याशी को अपनी कसौटी पर कस रहे हैं। प्रथम चक्र में नामांकन की तिथि 25 जून से 28 जूनसुबह आठ से शाम चार बजे तक, नामांकन पत्रों की जांच 29 जून से एक जुलाई तक, नाम वापसी दो जुलाई सुबह आठ बजे से तीन बजे तक होगी। मतदान दस जुलाई को होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...