रुद्रपुर, फरवरी 12 -- खटीमा। पुलिस ने स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। मंगलवार की देर शाम पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को संदिग्ध हालत में खड़ा देखा, जो पुलिस को देख सकपका कर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 3.77 ग्राम स्मैक बरामद होने पर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवक ने स्वयं को वार्ड चार ईदगाह वाली सड़क निवासी अमन ऊर्फ सैफ बताया। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...