रुद्रपुर, दिसम्बर 1 -- खटीमा। नगरपालिका की टीम ने सोमवार को मेलाघाट रोड से अतिक्रमण हटाया। नगरपालिका के अनुसार, मेलाघाट मार्ग के फुटपाथ तोड़ने के बावजूद सड़क किनारे फिर से अतिक्रमण होने से ट्रैफिक जाम हो रहा है। मेलाघाट मार्ग को चौड़ा करने के लिए नगरपालिका ने पहले सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ तोड़े थे, लेकिन दोबारा अतिक्रमण होने से इसका लाभ नहीं हो रहा है। सड़क पर ठेले खड़े करने के साथ ही कुछ दुकानदारों ने सड़क पर सामान रखना शुरू कर दिया था। सोमवार को नगरपालिका की टीम ने सड़क से ठेले और सामान हटाए और दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान ईओ प्रियंका आर्य, रामपाल, संजय, शाहबाज, राजीव कुमार, संतोष, विपिन और सूरज मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...